स्कूल सफाई कर्मचारी 1 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर व जंगी प्रदर्शन करेंगे नया रायपुर में…
बिलासपुर/ नेवसा:–स्कूल सफाई कर्मचारी जंगी प्रदर्शन करेंगे छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ पूर्ण कालीन कलेक्टर दर मांगों को लेकर नया राजधानी रायपुर में दिनांक 1 मार्च 2023 को जंगी प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा जिसमें बिलासपुर जिला के सैकड़ों कर्मचारी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे संघ के प्रांत अध्यक्ष संतोष खांडेकर ने बताया कि चुनावी घोषणा पत्र दो हजार अट्ठारह में कांग्रेस पार्टी द्वारा पूर्ण कालीन कलेक्टर दर की बात कही गई थी सरकार बनने पर परंतु 4 वर्ष से अधिक हो गई सरकार की परंतु अभी तक मांग अधूरी है जिसको लेकर स्कूल सफाई कर्मचारी43301 प्रदेश भर के नया रायपुर में जुड़ेंगे और हम काल भरकर सरकार को अपनी संघ की आवाज बुलंद कर जन आक्रोश वादा निभाओ आंदोलन कर वित्तीय बजट 2023 में शामिल करने के लिए आवाज बुलंद करेंगे प्रेस मीडिया में यह जानकारी संतोष खंडेकर प्रांत अध्यक्ष प्रदीप वर्मा संतोष नवरंग धर्मेंद्र पात्रे विनोद खान्डे,संतोष बंजारे ,संतोष गिरी ,ललिता आनंद, दुर्गा साहू ,राहुल साहू, लल्लन यादव ,राजेश यादव ,हरलाल केवट ,ने बताया की 12 वर्ष से संघ की मांग लंबित है सरकार से आश ही नहीं विश्वास है इस बजट में मांग को शामिल होने की उम्मीद है ।
Editor In Chief