पाली ब्लॉक के सिल्ली पंचायत के अंतर्गत आश्रित ग्राम घुनघुट्टीपारा में महिला सम्मेलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन…

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

पाली ब्लॉक के सिल्ली पंचायत के अंतर्गत आश्रित ग्राम घुनघुट्टीपारा में महिला सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन

जनहित छत्तीसगढ़ विकास समिति द्वारा सिल्ली पंचायत के अंतर्गत आश्रित ग्राम घुनघुटिपारा मेंअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पखवाड़ा के अवसर पर विश्व युवा केन्द्र दिल्ली के सहयोग से आयोजित किया गया ।

श्री वीरेन्द्र मधुकर ,लोक अभियोजन अधिकारी बिलासपुर

कार्यक्रम की शुरुआत सावित्रीबाई फुले जी की चित्र की पूजा करते हुए की गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री विरेन्द्र कुमार मधुकर जी जिला लोक अभियोजन अधिकारी बिलासपुर एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्र कुमारी लहरे, विशिष्ट अतिथि संतोषी कश्यप, प्रीति मराठा, लता महंत, प्रहलाद दास, मनोज जांगड़े ने किया.

श्री विरेन्द्र कुमार मधुकर ने महिलाओं को संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों को सबके साथ साझा किया । शिक्षा का अधिकार , पैतृक संपत्ति में हिस्सा,इन सब बातें रखीं । चंद्र कुमारी लहरे ने जमीन जायदाद पर पैतृक संपत्ति में अधिकार पर विस्तार से जानकारी दी

कार्यक्रम में पाली विकास खंड के 140 महिला पुरुष उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन ममता यादव , मनोज जांगड़े ने किया. संस्थान _जनहित के सचिव रोहित पाटिल,रामलाल राज , ज्ञानचंद इंदुवा, द्रौपती कोराम द्वारा उपस्थित गणमान्य लोगों को सम्बोधित किया गया

Share this Article

You cannot copy content of this page