आपरेशन निजात के तहत रतनपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही,
30 लीटर कच्ची महुआ शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार…
आपरेशन निजात के तहत रतनपुर पुलिस पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही
30 लीटर कच्ची महुआ शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार।
जप्त मशरूका – अवैध कच्ची महुआ शराब 30 लीटर कीमती 4500 रू.
गिरफ्तार आरोपी
1 अजय कुमार धु्रव उर्फ फिरतू पिता श्री स्व. ईतवारी धु्रव उम्र 35 साल निवासी भोंदलापारा रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ0ग0।
–00–
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि जिले में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा चलाये जा रहे नशे के विरूद्ध आपरेशन निजात कार्यवाही पुरे बिलासपुर जिले में की जा रही है। इसी अभियान के तहत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राहूल देव शर्मा के मार्गदर्शन पर थाना रतनपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही किया जा रहा हैं कि दिनांक 26.02.2023 के मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति भोंदलापारा रतनपुर में भारी मात्रा में शराब बिक्री हेतु रखा हैं कि सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने हेतू थाना टीम द्वारा उक्त स्थान पर रेड कार्यवाही करने पर एक व्यक्ति के कब्जे से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती लगभग 4500 रूपये को जप्त किया, तथा उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम अजय कुमार धु्रव उर्फ फिरतू पिता श्री स्व. ईतवारी धु्रव उम्र 35 साल बताया, जिसके पास शराब रखने के संबंध में किसी भी प्रकार का कोई कागजात नही होने से अभियुक्त के विरूद्ध धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही किया गया हैं।
Editor In Chief