ट्रेन में गांजा की तस्करी…..2 आरोपी गिरफ्तार…..23 KG गांजा बरामद….GRP एंटी क्राइम टीम की कार्रवाई

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

ट्रेन में गांजा की तस्करी…..2 आरोपी गिरफ्तार…..23 KG गांजा बरामद….GRP एंटी क्राइम टीम की कार्रवाई

बिलासपुर / एस आर पी रेल रायपुर के निर्देश से मुखबिर कि सूचना प्राप्त होने पर जी आर पी एंटी क्राइम टीम द्वारा आज दिनांक 21/02/2023 को रेल्वे स्टेशन बिलासपुर के प्लेटफ़ॉर्म नं 01 में खड़ी ट्रेन सारनाथ एक्स. के कोच नं.B/03 सिट नं.18 में दो व्यक्ति (1)नाम अमित बत्रा पिता-कालिया बत्रा उम्र-24 वर्ष ,(2) विजय बत्रा पिता- बाबाजी बत्रा उम्र 24 वर्ष, पता -सिकबन बिसक कातक रायगढ़ा (उड़ीसा) ,के पास से तीन पिट्ठू बैग जिसके अंदर 23.500 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा हैं जिसकी क़ीमत लगभग 235000रू.आकी गई हैं उड़ीसा से प्रयागराज ले जाते चेकिंग के दौरान अवैध रूप से परिवहन करते पाया गया.

अग्रिम कार्यवाही हेतु जआरपी थाना बिलासपुर को सुपुर्द किया गया इस कार्यवाही में विशेष रूप से योगदान उप.नि. डी एन श्रीवास्तव आर. अभिषेक मांझी,लक्ष्मण गाईन, मन्नु प्रजापति , संतोष राठौर ,राजा दुबे ,सौरभ नागवंशी का विशेष योगदान रहा

Share this Article

You cannot copy content of this page