अनियंत्रित यात्री बस हुई सड़क दुघर्टना का शिकार, सड़क किनारे पलटने से 12 घायल…
अनियंत्रित यात्री बस हुई सड़क दुघर्टना का शिकार, सड़क किनारे पलटने से 12 घायल…तड़के सुबह हुई घटनागौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही – तीर्थ यात्रियों से भरी बस वापस लौटते समय सड़क हादसे का शिकार हो गई, जिसमें बच्चे, महिला सहित 12 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह गौरेला वेंकटनगर मुख्यमार्ग पर लालपुर गांव के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। दुर्घटना में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। घायलों में दो बच्चे तीन महिला सहित पुरुष शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। बस अयोध्या से रायपुर आ रही थी। बस के अचानक पलटने से सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। जो खुद से बाहर निकलने का प्रयास करते रहे, काफी देर बाद घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुँचाया गया।
Editor In Chief