त्रिलोक चंद्र श्रीवास, बेलतरा क्षेत्र में महाशिवरात्रि पर दर्जनों कार्यक्रमों में हुए सम्मिलित…
नेवसा:–जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास् अपने सहयोगियों सहित महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर बेलतरा बिलासपुर क्षेत्र के दो दर्जन से ज्यादा कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर, भूत भावन भगवान महादेव शंकर का पूजन अर्चन कर क्षेत्र वासियों एवं छत्तीसगढ़ के खुशहाली की कामना किया, चांटीडीह, चिंगराजपारा,कोनी, लखराम,कछार, पेंडरवा, लक्षनपुर, भरवीडीह, सिंघरी,आदि, में मंदिर निर्माण प्राण प्रतिष्ठा समारोह, महाशिवरात्रि पर आयोजित भजन कार्यक्रम, जगराता कार्यक्रम, अभिषेक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए, सुबह 9:00 बजे से देर रात 12:00 बजे तक दर्जनों कार्यक्रम में सम्मिलित होकर क्षेत्र के हजारों लोगों से एक मुलाकात किए,इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद्रश्रीवास श के साथ कांग्रेस नेता पंडित महेश मिश्रा, श्री मोहन जायसवाल,पंडित जितेंद्र शर्मा ,कौशल श्रीवास्तव, नरेश श्रीवास्तव ,रामसनेही साहू ,दिन्नू साहू, लाला साहू, लाला धीवर ,पंचराम धीवर ,काशी राम साहू, पार्थ पोर्ते, क्रांति कुमार माथुर, मनीष वर्मा ,सूर्य प्रकाश कोसले मुकेश कोसले, संतोष माथुर ,देवनारायण, क्रांति कुमार कमल, सोनू यादव ,संजय यादव, सोनू साहू सुखदेव साहू, मोहन श्रीवास्तव, नवीन श्रीवास्तव, उमेश यादव आदि जन उपस्थित थे।
Editor In Chief