कांकेर सड़क हादसे में घायल आठवें बच्‍चे ने भी तोड़ा दम, ट्रक-आटो की भिड़ंत में सात बच्‍चों की हो चुकी है मौत…!

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read
रिपोर्टर मनोज शुक्ला

Korar accident कांकेर के कोरर दुर्घटना में घायल 8वें बच्चे की भी मौत..!

छत्‍तीसगढ़ के कांकेर के कोरर में हुए सड़क हादसे में घायल आठवें बच्‍चे ने भी आज दम तोड़ दिया। हादसे में घायल आठवें बच्‍चे का इलाज रायपुर के अंबेडकर अस्‍पताल में चल रहा था। सड़क हादसे में घायल बच्‍चे की हालत भी गंभीर बनी हुई थी। आज सुबह इलाज के दौरान आठ साल के मासूम गौतम मंडावी की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंपा जाएगा। बतादें कि इस दर्दनाक सड़क हादसे में सात बच्‍चों ने माैत हो गई।

कांकेर जिले के ग्राम कोरर में बीते गुरूवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में सात स्कूली बच्चों की मौत हो गई। बच्‍चों के स्कूल से लौटने के दौरान उनके आटो को एक तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। मृतक बच्चों की आयु चार से सात वर्ष तक है। आटो में कुल आठ बच्चे सवार थे। एक आठ वर्षीय छात्र गौतम मंडावी तथा आटो ड्राइवर भावेश कुमार को गंभीर हालत में रायपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया था।

Share This Article