बिलासपुर कुष्ठ आश्रम में महिला सशक्ति मंच द्वारा बिस्किट पैकेट एवं फल का वितरण…
मो.रज्जब/हरीश माड़वा की संयुक्त रिपोर्ट
बिलासपुर महिला सशक्ति मंच द्वारा फल व बिस्किट पैकेट का वितरण गणेश नगर ब्रह्मा बिहार नयापारा बिलासपुर कुष्ठ आश्रम में महिला सशक्ति मंच द्वारा बिस्किट पैकेट एवं फल का वितरण किया गया बुजुर्गों का आशीर्वाद एवं रहन-सहन सुख-दुख का जायजा लेते हुए महिला सशक्ति मंच के कार्यकर्ताओं ने बिस्किट पैकेट एवं फल का वितरण किया गया दिनांक 12 फरवरी 2023 दिन रविवार को महिला शक्ति मंच द्वारा फल व बिस्किट पैकेट का वितरण किया गया जिसमें उपस्थित महिला सशक्ति मंच की अध्यक्ष श्रीमती पूजा प्रजापति सामाजिक कार्यकर्ता दीप्ति धुरंधर जी कोनी के मेंटल हॉस्पिटल में पदस्थ है प्रतिमा दास समाज के प्रति सेवा भाव रखती हैं अरुणा निर्मलकर जी योगा टीचर है समाज के प्रति बहुत ही सेवा भाव रखते हैं आरती निषाद जी प्रतीक तिवारी जी सभी सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
Editor In Chief