बेलतरा में राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत गठित खण्डपीठ द्वारा 765 मामलों में किया गया निराकरण

नेवसा:–जिला विधिक देवा प्राधिकरण के आदेशानुसार दिनाँक 11 फरवरी 2023 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत तहत बेलतरा तहसील हेतु तहसीलदार बेलतरा शशिभूषण सोनी की अध्यक्षता में गठित खण्डपीठ द्वारा नायब तहसीलदार ओमप्रकाश चंद्रवंशी के न्यायालय को समिलित करते हुए नायब तहसीलदार के कुशल कार्य मे वाचक श्यामता नाथ श्रीवास , आशीष नेताम व राकेश साहू की सहायता से विविध मामलों के निराकरण तहत कुल 765 मामलों का निराकरण किया गया जिसमें नामांतरण के 71 , बटवारा के 20 , जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र , द्वितीय प्रति किसान किताब , रकबा संशोधन , धारणाधिकार के कुल 44 , आय प्रमाण पत्र के 194 , जाति प्रमाण पत्र के 225 व 211 निवास प्रमाण पत्र जारी किया गया है जिससे कुल 765 मामलों में निराकरण किया गया। गठित टीम द्वारा लोक अदालत में मामलों के निराकरण किये जाने हेतु माह भर से प्रयास किया गया था जिससे लोक अदालत दिवस को निराकरण सम्भव किया जा सका।
नेवसा:–जिला विधिक देवा प्राधिकरण के आदेशानुसार दिनाँक 11 फरवरी 2023 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत तहत बेलतरा तहसील हेतु तहसीलदार बेलतरा शशिभूषण सोनी की अध्यक्षता में गठित खण्डपीठ द्वारा नायब तहसीलदार ओमप्रकाश चंद्रवंशी के न्यायालय को समिलित करते हुए नायब तहसीलदार के कुशल कार्य मे वाचक श्यामता नाथ श्रीवास , आशीष नेताम व राकेश साहू की सहायता से विविध मामलों के निराकरण तहत कुल 765 मामलों का निराकरण किया गया जिसमें नामांतरण के 71 , बटवारा के 20 , जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र , द्वितीय प्रति किसान किताब , रकबा संशोधन , धारणाधिकार के कुल 44 , आय प्रमाण पत्र के 194 , जाति प्रमाण पत्र के 225 व 211 निवास प्रमाण पत्र जारी किया गया है जिससे कुल 765 मामलों में निराकरण किया गया। गठित टीम द्वारा लोक अदालत में मामलों के निराकरण किये जाने हेतु माह भर से प्रयास किया गया था जिससे लोक अदालत दिवस को निराकरण सम्भव किया जा सका।