मंत्री डाॅ. टेकाम ने किया क्रीड़ा परिसर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ
मंत्री डाॅ. टेकाम ने किया क्रीड़ा परिसर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ
बिलासपुर 10 फरवरी 2023/आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज बहतराई स्टेडियम में दो दिवसीय राज्य स्तरीय अंतर क्रीड़ा परिसर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। राज्य में पहली बार क्रीड़ा परिसरों के बीच खेल प्रतियोगिता आयेाजित की जा रही है। प्रतियोगिता में 19 क्रीड़ा परिसरों की लगभग 250 खिलाड़ी चार प्रतियोगिताओं में भागीदारी कर रहे है। कार्यक्रम की अध्यक्षता छ.ग. पर्यटन विकास मण्डल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव ने की।
मुख्य अतिथि की आसंदी से मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि क्रीडा परिसरों की स्पर्धा छ०ग० शासन द्वारा दूरगामी उद्देश्य को लेकर प्रारंभ की गई है। प्रतियोगिता में 19 क्रीड़ा परिसरों की बालक-बालिकाएं एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शिरकत कर रही है। पेण्ड्रारोड तथा बिलासपुर के खिलाड़ियों के बीच जिम्नास्टिक, हैण्डबॉल एवं तैराकी की स्पर्धा आयोजित की जा रही है। इससे क्रीड़ा परिसर के अधिक से अधिक खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय मैदान अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री अटल श्रीवास्तव जी ने कहा कि गुरुकुल क्रीड़ा परिसर के छात्रों के जिम्नास्टिक का प्रदर्शन बहुत ही सराहनीय तथा उच्च कोटि का था। उन्होंने दूरस्थ अंचल से आए खिलाड़ी इस मैदान पर खिलाड़ियों को उल्लेखनीय प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में स्वागत भाषण जिले के सहायक आयुक्त एवं आयोजन सचिव श्री सी० एल० जायसवाल ने दिया। संचालनालय रायपुर से आए अपर संचालक श्री जितेन्द्र गुप्ता ने कहा कि विभाग के क्रीड़ा परिसरों को उन्नत एवं आधुनिक बनाने हेतु माननीय मंत्री जी के मार्गदर्शन में लगातार प्रयास किए जा रहे है इसी तारतम्य में अंतर क्रीड़ा परिसर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्री सुशील मिश्रा कोच, क्रीडा परिसर बिलासपुर ने किया। पेण्ड्रारोड के छात्रों ने जिम्नास्टिक के करतब का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के प्रथम दिन के परिणाम इस प्रकार रहे। 1500 मीटर की दौड़ में पिछड़ा वर्ग बालक क्रीड़ा परिसर के नैतिक सोनकर ने प्रथम, नारायणपुर के सनौजौरीय ने द्वितीय एवं डॉडी के सुरेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर बालिका की दौड़ में सुखमति जगदलपुर प्रथम, प्रीति कांवरे कांकेर द्वितीय एवं सजना धरमजयगढ़ तृतीय स्थान पर रही। तवाफेंक बालिका में अर्चना तिग्गा धरमजयगढ़ प्रथम, आरूषि पैकरा अंबिकापुर द्वितीय एवं सावित्री टेकाम अंबागढ़ चैकी तृतीय। तवाफेंक बालक वर्ग में रोशन साहू बिलासपुर प्रथम, सोमनाथ नारायणपुर द्वितीय एवं सुनील वाड्रफनगर तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेंक बालक सिद्धार्थ नागेश जशपुर, सुंदर सलाम जगदलपुर एवं पुष्पपाल सिंह मनेन्द्रगढ़ तृतीय स्थान पर। गोला फेंक बालिका कुमारी धनीई भानपुरी प्रथम, आरूषि पैकरा अंबिकापुर द्वितीय एवं खिलेद्धरी भानपुरी तृतीय स्थान पर। लंबीकूद बालिका पायल भगत, धरमजयगढ़ प्रथम टीना कुंजाम कांकेर द्वितीय एवं अंजु लता चैकी तृतीय। लंबीकूद बालक वर्ग में पेण्ड्रा के संदीप कुमार प्रथम, जगदलपुर के सुंदर सलम द्वितीय और अर्जुन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ बालिका में ललिता कुमेटी कांकेर प्रथम, सुरेखा अंबागढ़ चैकी द्वितीय एवं सीमा खलखो धरमजयगढ़ तृतीय स्थान पर रही। 100 मीटर की दौड़ बालिका में कांकेर की ललिता कुमेटी प्रथम, भारपुरी की खिलेन्द्री द्वितीय एवं जगदलपुर की वेदवती तृतीय स्थान पर रही। 100 मीटर बालक वर्ग में पेण्ड्रा के संदीप कुमार प्रथम, जगदलपुर के अर्जुन द्वितीय एवं गरियाबंद के सूर्या ध्रुव तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर की दौड़ में राजेश जगदलपुर प्रथम, राकेश यादव बिलासपुर द्वितीय एवं सूर्या ध्रुव गरियाबंद तृतीय स्थान पर रहे। बालिका 400 मीटर दौड़ में पीसो कोयाम जगदलपुर प्रथम, प्रियंका कांकर द्वितीय एवं रेवती कश्यप भानपुरी तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम में संयुक्त संचालक शिक्षा आर.एन. हीराधर, खेल अधिकारी श्री सी.एन.वाजपेयी, जिला शिक्षा अधिकारी डी.के.कौशिक, डॉ. जी.ए. अश्विनी कुमार, राजकुमार शर्मा, शिव यादव, विवेक तिवारी, प्रेस राय, पी.जी. जयकृष्णन, मोहन थापा, रितेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
Editor In Chief