_शनिवार 11 फरवरी को खुलेंगे रेत घाट के टेंडर… कलेक्ट्रेट में रहेगी गहमागहमी…

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

मो.रज्जब व हरीश माड़वा की संयुक्त रिपोर्ट

बिलासपुर में शनिवार 11 फरवरी को खुलेंगे रेत घाट के टेंडर… कलेक्ट्रेट में रहेगी गहमागहमी…

शनिवार 11 फरवरी को खुलेंगे रेत घाट के टेंडर… कलेक्ट्रेट में रहेगी गहमागहमी…
शनिवार 11 फरवरी को खुलेंगे रेत घाट के टेंडर… कलेक्ट्रेट में रहेगी गहमागहमी…
कलेक्टर परिसर स्थित खनिज विभाग ने रेत घाट नीलामी के लिए आवेदन मंगवाए थे जिसमे 3 घाटो के लिए 2122 आवेदन पत्र खनिज विभाग को मिले है जिसमे सबसे ज्यादा उदईबन्द रेत घाट के लिए 901 आवेदन प्राप्त हुए है। अमलडीहा रेत घाट के लिए 735 और लछनपुर रेत घाट के लिए कुल 486 आवेदन जमा हुए हैं। 2122 आवेदनों पर 2 करोड़ 12 लाख 20 हजार शुल्क की प्राप्ति खनिज विभाग को हुई है।
जिला खनिज अधिकारी डॉ.दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गुरूवार शाम 5 बजे नियमानुसार आवेदकों के कैम्पस में दाखिल होने के बाद गेट को बन्द किया गया। पूरी रात आवदेकों के आवेदन को जमा कराया गया। करीब 2122 आवेदन निर्धारित 10 हजार रूपयों के साथ आवेदन जमा कराया गया। शुक्रवार को सुबह करीब 5 बजे तक लोगों ने आवेदन जमा किया। शुक्रवार को आवेदनों को खोला जाना था लेकिन स्थितियों को देखते हुए कलेक्टर सौरभ कुमार ने 11 फरवरी को टेन्डर खोले जाने का निर्देश दिया है। शनिवार को टेण्डर मंथन सभागार में सुबह 10 बजे से सभी के सामने खोला जाएगा।

Share This Article