कोरबा में हाथियों का दल पहुंचा शहर के नजदीक, शहरवासियों में दहशत का माहौल…

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

कोरबा में हाथियों का दल पहुंचा शहर के नजदीक, शहरवासियों में दहशत का माहौल

मो.रज्जब /हरीश माड़वा की संयुक्त रिपोर्ट

कोरबा: हाथियों का दल पहुंचा शहर के नजदीक, शहरवासियों में दहशत का माहौल.. सक्ति जिला और जांजगीर चांपा जिला का भ्रमण करते पहुंचे हाथियों का दल हरदीबाजार क्षेत्र में पहुंचा था। अब हाथियों का दल कोरबा शहर के करीब पहुँच गया। भिलाईखुर्द, बरबसपुर, जसराज, सर्वमंगला मंदिर के नीचे हसदेव नदी में रात से डेरा डाला हुआ है। क्षेत्र में दहशत का माहौल है

आपको बता दें कि कल सुबह जब बड़ी संख्या में ग्रामीण नदी में नहाने पहुंचे थे तो उनकी नजर हाथियों पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए और उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

बताया जाता है कि हाथियों का झुंड फिलहाल नदी के आसपास ही डेरा डाले हुए हैं। शहर के करीब हाथियों का झुंड आ जाने से लोगो की मुश्किलें बढ़ गयी है। से दहशत में है।

Share this Article

You cannot copy content of this page