रामरतन प्रधान पिता श्री कन्हैया लाल उम्र 35 साल साकिन ग्राम सरवनदेवरी ,
अशोक दास मानिकपुरी पिता श्री काशीदास मानिकपुरी उम्र 30 साल साकिन ग्राम
कुआजति रतनपुर
आपरेशन निजात रतनपुर पुलिस पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही
दो अलग अलग स्थानो से कुल 35 लीटर कच्ची महुआ शराब सहित 02 आरोपी गिरफतार ।
जप्त मश्रूका
अवैध कच्ची महुआ शराब 35 लीटर कीमती 7000 रू आरोपी
1 रामरतन प्रधान पिता श्री कन्हैया लाल उम्र 35 साल साकिन ग्राम सरवनदेवरी थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ0ग0।
2 अशोक दास मानिकपुरी पिता श्री काशीदास मानिकपुरी उम्र 30 साल साकिन ग्राम
कुआजति थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ0ग0 जिले में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा चलाये जा रहे नशे के विरूद्ध आपरेशन निजात कार्यवाही बिलासपुर जिले में की जा रही है श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राहूल देव शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी कोटा श्री आशीष अरोरा के मार्गदर्शन पर थाना रतनपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही करते दिनांक 08.02.2023 के ग्राम कुआजति निवासी अशोक दास मानिकपुरी पिता श्री काशीदास मानिकपुरी उम्र 30 साल के द्वार एनीकट कुआजति के पास से अवैध कच्ची महुआ शराब कुल 15 लीटर ।आज दिनांक 09.02.2023 के सरवनदेवरी निवासी रामरतन प्रधान पिता श्री कन्हैया लाल उम्र 35 साल के कब्जे से अवैघ कच्ची महुआ शराब 20 लीटर को जप्त किया गया इस प्रकार दो अलग अलग स्थानो से दो आरोपीयो के कब्जे से 35 लीटर कच्ची महुआ शराब को जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर रिमांड में न्यायालय में पेश किया गया ।
Editor In Chief