हिर्री थाना क्षेत्र में स्थित धौंराभाठा के पास एक माजदा खड़े हाइवा के पीछे जा टकराया। इस हादसे में ड्राइवर काफी देर तक स्टेयरिंग के साथ केबिन में फंसा रहा…

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

हिर्री थाना क्षेत्र में स्थित धौंराभाठा के पास एक माजदा खड़े हाइवा के पीछे जा टकराया। इस हादसे में ड्राइवर काफी देर तक स्टेयरिंग के साथ केबिन में फंसा रहा….

मो.रज्जब व हरीश माड़वा की संयुक्त रिपोर्ट

बिलासपुर। हिर्री थाना क्षेत्र में स्थित धौंराभाठा के पास एक माजदा खड़े हाइवा के पीछे जा टकराया। इस हादसे में ड्राइवर काफी देर तक स्टेयरिंग के साथ केबिन में फंसा रहा। उसे बड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने बाहर निकाला और 108 की मदद से सिम्स भिजवाया। पीड़ित ट्रक ड्राइवर की पहचान 32 वर्षीय बिहार निवासी शत्रुहन साहनी के तौर पर हुई है। उसे दुर्घटना में बुरी तरह चोट लगी है।

पुलिस ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद वह अपनी ही गाड़ी में बुरी तरह फंस गया। वाहन का शीशा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया और फिलहाल सिम्स में उसका इलाज जारी है।

बता दें कि नेशनल हाइवे में बीते दो साल के भीतर सड़क हादसों में 383 लोगों की जान जा चुकी है। इसके बावजूद इस एनएचआई और पुलिस की ओर से हाइवे पर खड़ी सड़कों को हटवाने के लिए कार्रवाई की जाती है।

Share this Article

You cannot copy content of this page