कलमीटार के प्रधान पाठक शिवकुमार छत्रवांणी ने विद्यालय के जरूरत मंद छात्र_छात्राओं को स्कूल बैग प्रदान किया गया…
विकास खण्ड कोटा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिलदहा संकुल कलमीटार के प्रधान पाठक शिवकुमार छत्रवांणी ने विद्यालय के जरूरत मंद छात्र_छात्राओं को स्कूल बैग प्रदान किया। छात्र छात्राओं ने अति प्रसन्नता व्यक्त की ।अवसर पर संस्था के प्रधानपाठक श्री शिवकुमार छत्रवांणी,शिक्षक श्री हरीश कुमार जायसवाल , राजेंद्र गंधर्व एवं कु0नीतू श्यामले,चंद्रकांत माण्डवा तथा सफाई कर्मचारी श्रीमती करुणा श्यामले उपस्थिति रहे ।
Editor In Chief