
Chhattisgarh: रायपुर पहुंचे एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, बोले- छत्तीसगढ़ अलग है, यहां अपना-सा लगता है…!
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को रायपुर पहुंचे. वे छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल की बेटी के शादी में शामिल होंगे. सीएम शिवराज सिंह ने रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि “रायपुर की धरती अपनी ही लगती है
मुख्यमंत्री बोले कि बृजमोहन अग्रवाल की बेटी के शादी समारोह में शामिल होने के लिए यहां आया हूं। बचपन से हम साथ जुड़े हैं। हम युवा मोर्चा का काम साथ करते थे।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सोमवार को एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उनके सवालों के जवाब दिए। कहा कि छत्तीसगढ़ अलग है। रायपुर अपना ही लगता है।
मुख्यमंत्री बोले कि बृजमोहन अग्रवाल की बेटी के शादी समारोह में शामिल होने के लिए यहां आया हूं। बचपन से हम साथ जुड़े हैं। हम युवा मोर्चा का काम साथ करते थे। रायपुर आने को लेकर कहा कि मैं अपनों के बीच आया हूं, जिनके साथ बचपन से काम किया है।

