सोमवार 6 फरवरी 2023 को महिला सशक्ति मंच का स्थापना दिवस कोन्नहेर गार्डन बिलासपुर में मनाया गया

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

सोमवार 6 फरवरी 2023 को महिला सशक्ति मंच का स्थापना दिवस कोन्नहेर गार्डन बिलासपुर में मनाया गया

मो.रज्जब व हरीश माड़वा की संयुक्त रिपोर्ट

मो.रज्जब हरीश माड़वा

सोमवार 6 फरवरी 2023 को महिला सशक्ति मंच का स्थापना दिवस कोन्नहेर गार्डन बिलासपुर में मनाया गया जहां उपस्थित महिलाओं ने अपना अपना मत मंच को आगे बढ़ाने के लिए रखा गया एवं महिला सशक्ति मंच के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के चर्चा किए गए महिला सशक्ति मंच का तीसरा वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कोन्नहेर गार्डन में केक काटकर धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया गया इसमें उपस्थित महिला सशक्ति मंच की अध्यक्ष पूजा प्रजापति उपाध्यक्ष सरिता गंधर्व वार्ड अध्यक्ष प्रणिता रजक कार्यकारिणी अध्यक्ष सुशीला रजक उपाध्यक्ष ललिता गढ़वाल अन्नपूर्णा ध्रुव शिव कुमारी सोनी संध्या सूर्यवंशी आरती निषाद मीना सारथी मनीषा श्रीवास हिमांशी प्रजापति महिला सशक्ति मंच के मार्गदर्शक श्याम मूरत कौशिक जी प्रतीक तिवारी जी शुभम प्रजापति एवं सदस्यगण उपस्थित रहे.

Share This Article