छतीसगढ़ के बिलासपुर रेंज में पदस्थ आईजी बद्रीनारायण मीणा ने आज करीबन 50 किलोमीटर साइक्लिंग की…

जीपीएम। छतीसगढ़ के बिलासपुर रेंज में पदस्थ आईजी बद्रीनारायण मीणा ने आज करीबन 50 किलोमीटर साइक्लिंग की। मौका था अरपा महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित साईक्लोथान का। इसमें अन्य प्रतियोगियो के साथ आईजी बद्रीनारायण मीणा, एसपी योगेश,एडिशलन एसपी अर्चना झा ने भी साकलिंग की। आईजी बद्रीनारायण मीणा ने इस दौरान 50 किलोमीटर साइकिल चलाई।
जिला प्रशासन द्वारा जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही की स्थापना की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उसी तारतम्य में आज सुबह साढ़े 6 बजे से साइक्लोथान का आयोजन किया गया था जो तीन वर्गों में था। पहला मल्टीपर्पज शाला मैदान पेंड्रा से गौरेला 20 किलोमीटर, पेंड्रा से केंवची 30 किलोमीटर, एवं पेंड्रा से कबीर चबूतरा 50 किलोमीटर की रूट के लिए था।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के स्थापना की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर आगामी 10 फरवरी को अरपा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव में जनभागीदारी के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 5 फरवरी को प्रातः 6.30 बजे से सायक्लोथान का अयोजन किया गया है। सायक्लोथान का आयोजन 3 वर्गो में मल्टीपर्पस शाला मैदान पेंड्रा से गौरेला (सिटी सर्किट) 20 किलोमीटर, पेंड्रा से केंवची 30 किलोमीटर एवं पेंड्रा से कबीर चबूतरा 50 किलोमीटर की रूट पर था। साईक्लोथोन इवेंट में भाग लेने वाले गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के अलावा बाहर के प्रतिभागी भी आये थे। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलो से आए प्रतिभागियों ने आज जिले के अनेक पर्यटन स्थलों का आनंद लिया। उन्होंने प्रकृति की गोद मे बसे मलनिया डैम की सुंदरता का आनंद लिया और डूमर पानी में प्राकृतिक जलश्रोत में पानी पी कर लुफ्त उठाया। प्रतिभागियों ने जिले की सबसे ऊंची चोटी राजमेरगढ से ढलती शाम में डूबते सूर्य का नजारा लिया, मैकल पर्वत के निचली शिखर में बसे गौरेला अंचल की सुंदरता को देख कर प्रसन्न हुए। वे जलेश्वर महादेव और जोहिला नदी का उद्गम भी देखे। जिले के बाहर से आए प्रतिभागियों को पर्यावरणविद श्री संजय पयासी ने रिवर कंजरवेशन और जैवविविधता के बारे में जानकारी दी।
साइक्लोथान में 278 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों में आईजी बद्रीनारायण मीणा, एसपी योगेश पटेल व एडिशनल एसपी अर्चना झा भी थीं। मल्टीपर्पज स्कूल के शाला मैदान से शुरू हुए साइक्लोथान के 20 किलोमीटर के रुतमे 213,50 किलोमीटर के रूट में 65 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। आईजी मीणा ने भी 50 किलोमीटर के रूट में हिस्सा लेकर साइकिल चलाई। 50 किलोमीटर के रूट में राजेश जाधव प्रथम,सरोधन सिंह द्वितीय और राहुल अग्रवाल तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। पहला इनाम 20,दूसरा 10 व तीसरा 5 हजार का था।
इस अवसर पर आईजी बद्रीनारायण मीणा एथलीट की वेशभूषा में नजर आए। उन्होंने कहा कि मैं पहले भी बिलासपुर जिले का एसपी था,तब यहां आया था। उस समय जीपीएम बिलासपुर जिले के अंतर्गत ही आता था। उन्होंने कहा कि तब मीडिया के साथियों ने मुझसे कहा था कि आप यहां एक बार दुबारा जरूर आईयेगा। और अब देखिये कि आप लोगो की मांग इतने अच्छे से पूरी हो गई। मैं यहां आया और कई घण्टे बिताए साथ ही आयोजन में भी हिस्सा लिया। साथ ही उन्होंने मिशन सिक्योर सिटी के तहत 17 प्रमुख स्थानों पर लगाए गए 61 सीसीटीवी कैमरों का लोकार्पण भी किया। इस दौरान आईजी मीणा ने कहा कि इसमें जिले के अंदर घुसने वाले और निकलने वाले सभी वाहनों की जानकारी कैद हो जाएगी। सीसीटीवी अपराध को रोकने के लिए और अपराधों के डिटेक्शन के लिए अच्छा माध्यम है। इसलिए हर किसी को इसे लगवाना चाहिए।