बिलासपुर। बुजुर्ग को घुमाने के बहाने युवक अपने साथ ले गए और रास्ते में उनके साथ मारपीट की। पीड़ित की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है।
अटल आवास बहतराई निवासी घासीराम पांडेय(74 वर्ष) मंगलवार की शाम पांच बजे अपने घर के सामने खड़े थे। तभी मोहल्ले में रहने वाला मनीष श्रीवास्तव अपने एक साथी के साथ उनके पास आया।
युवक ने बुजुर्ग को घुमने के लिए आगे तक चलने को कहा। इस पर वे युवक की स्कूटी में बैठकर चले गए। अटल आवास कालोनी चौक पर पहुंचकर युवक ने बुजुर्ग को स्कूटी से उतार दिया। इसके बाद बिना कारण गाली-गलौज करने लगे। बुजुर्ग के मना करने पर युवकों ने जान से मारने की धमकी दी। फिर पास में पड़े पत्थर को उठाकर मारने लगे। इससे बुजुर्ग जमीन पर गिर गए। पास खड़ी महिला ने बीच-बचाव किया। पीड़ित ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है।
Editor In Chief