भागवत कथा आनंद शांति और मुक्ति का मार्ग, त्रिलोक श्रीवास

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

भागवत कथा आनंद शांति और मुक्ति का मार्ग, त्रिलोक श्रीवास

भागवत कथा आनंद शांति और मुक्ति का मार्ग, त्रिलोक श्रीवास,( निरतू तखतपुर में पांच कुंडीय महायज्ञ एवं भागवत कथा संपन्न) श्रीमद् भागवत कथा नीरस जीवन में आनंद घोल देता है, परंतु इस कथा को हम सिर्फ मनोरंजन का साधन ना समझें ,भागवत रूपी कथा एक दिव्य कथा है, जो नीरस जीवन में सरस वातावरण उत्पन्न कर व्यक्ति को शांति दिलाता है, भागवत कथा से उन्नति का मार्ग प्रशस्त होता है, और भागवत कथा सुनने वालों को एवं उनके पितरो को परलोक में भी मोक्ष प्राप्त होता है, यह बातें जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास् ने तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम निरतु मोगराडीह मे कैलाश पटेल परिवार एवं पथिक वेलफेयर सोसाइटी बिलासपुर के द्वारा आयोजित पंच कुंडीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं श्री राम,कृष्ण कथा भागवत कथा आयोजन मे व्यक्त किए, इस आयोजन के आचार्या वृंदावन धाम निवासी सुश्री आराध्या शर्मा के द्वारा प्रतिदिन हजारों श्रोताओं को कथा का रसपान कराया गया इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास् के साथ पंडित महेश मिश्रा उमेश श्रीवास पंडित नवल किशोर शर्मा, सुदर्शन श्रीवास भी बतौर अतिथि के रूप मे उपस्थित थे,श्री पथिक वेलफेयर सोसाइटी एवं व्यासपीठ से आचार्य द्वारा कार्यक्रम में पहुंचे श्री त्रिलोक चंद्रश्रीवास का, शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया, इस अवसर पर अंचल के दर्जनों ग्रामों के हजारों श्रोता एवं आयोजन समिति के कपूर पटेल,कैलाश पटेल मुकेश्वर साहू सोनू गढ़ेवाल संतोष भोई, बंटी तिवारी बबलू तिवारी आदि हजारों जन उपस्थित थे,

Share this Article

You cannot copy content of this page