न्यायधानी बिलासपुर ने गुंडागर्दी थमने का नाम नहीं…जहां एक तरफ नए कप्तान के आने से अपराधियों में खलबली मची तो वहीं, सेवानिवृत्त पटवारी के पुत्र द्वारा खुलेआम गुंडागर्दी….

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

न्यायधानी बिलासपुर ने गुंडागर्दी थमने का नाम नहीं…जहां एक तरफ नए कप्तान के आने से अपराधियों में खलबली मची तो वहीं, सेवानिवृत्त पटवारी के पुत्र द्वारा खुलेआम गुंडागर्दी….

न्यायधानी बिलासपुर ने गुंडागर्दी थमने का नाम ही नही ले रही हैं,जहां एक तरफ नए कप्तान के आने से अपराधियों में खलबली मची हुई हैं,वही दूसरी ओर सेवानिवृत्त पटवारी के पुत्र खुलेआम गुंडागर्दी करते हुए अपने साथियों के साथ मिलकर रोजी मज़दूरी करने वाले युवक की जमकर धुनाई कर दी..
जिसमें आरोपी मुन्ना साहू व उसके साथी मज़दूर की बेरहमी से पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं,जिसपर सरकंडा पुलिस ने बताते चले आपको उक्त पूरी घटना शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे के आस पास की बताई जा रही हैं,जब दुर्गा मैदान जबड़ापारा के पास रहने वाला युवक रोहित साण्डे उर्फ बल्लू रोजी मज़दूरी करके पश्चात पड़ोस के किराना दुकान से सामान लेकर घर की ओर वापस लौट रहा था,तभी मोह्हले में रहने वाला रिटायर्ड पटवारी का बेटा मुन्ना साहू जो भरपूर शराब के नशे में था और अपने साथियों के साथ बात करते खड़ा था,अचानक आरोपी मुन्ना साहू की नज़र रोहित साण्डे उर्फ बल्लू पर पड़ी जिसके बाद उसने रोहित उर्फ बल्लू को गंदी गंदी गालियां देना शुरू कर दिया…

जिसके बाद रोहित ने आरोपी मुन्ना साहू को गाली गलौच करने से मना किया तो आरोपी मुन्ना साहू ने अपने साथियों के साथ पीड़ित रोहित साण्डे की हाथ मुक्के व लात से जमकर धुनाई कर दी और युवक को जान से मारने की धमकी देने लगा,जिसके बाद पीड़ित युवक जैसे तैसे वहां से अपनी जान बचाकर भागा और घटना की सूचना स्थानीय थाना सरकण्डा में दिया,मारपीट के दौरान पीड़ित रोहित साण्डे उर्फ बल्लू के बायें आँख के ऊपर,दाहिना गाल और दाहिना भुजा में चोट लगी हैं…

बहरहाल स्थानीय पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित युवक की शिकायत पर आरोपी मुन्ना साहू और उसके साथियों पर धारा 294,506,323,34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया हैं…

देखने की बात होगी कि इन जैसे अपराधी तत्वों पर पुलिस किस तरह लगाम लगाएंगी जो खुलेआम सड़क पर युवक की पिटाई कर रहे हैं…

Share This Article