रिकार्ड अपडेट नही रखने वाले 2 पटवारियों को डिप्टी कमिश्नर की फटकार!

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

25-नवंबर,2020

बिलासपुर-{सवितर्क न्यूज़} बिलासपुर। मंगलवार को तहसील के पटवारियों की मीटिंग हुई,यह मीटिंग डिप्टी कमिश्नर चंद्रवंशी ने ली, जिन्होंने पटवारियों का बस्ता जांच किया,इसके अलावा उन्होंने बिजौर और सेलर के पटवारी को रिकार्ड अपडेट नही रखने पर फटकार लगाई,आपको बता दें कि राजस्व विभाग में नारायण गवेल के तहसीलदार का चार्ज लेते ही प्रशासनिक कसावट लाने के नाम पर यह मीटिंग ली गई जिसमें उन्होंने भी साफ तौर से कहा कि रिकार्ड अपडेट हमेशा होना चाहिए,इसमे किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।इस अवसर पर बिलासपुर तहसील के पटवारी और अन्य लोग मौजूद रहे।

Share this Article