संभाग स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम 6 फरवरी को

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read


संभाग स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम 6 फरवरी को

ज़िला ब्यूरो प्रमुख हरीश माड़वा

सफल आयोजन के लिए अधिकारियो को सौंपी गई जिम्मेदारी
बिलासपुर, 02 फरवरी 2023/संभाग स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन 6 फरवरी को जल संसाधन विभाग के प्रार्थना सभा भवन में किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्रीमती जयश्री जैन की अध्यक्षता में आज बैठक हुई। जिसमें संभाग स्तरीय युवा संसद की तैयारियों को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा हुई और अधिकारियों को कार्यक्रम से संबंधित जिम्मेदारी सौंपी गई।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के लिए एम्बुलेंस एवं चिकित्सा दल की व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी को बालक-बालिकाओं के आवास स्थल से कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने हेतु 2 बड़ी बसों की व्यवस्था करने, जिला खाद्य अधिकारी को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने, जोन कमिश्नर नगर निगम सरकण्डा को कार्यक्रम स्थल एवं आवास स्थल के परिसर कमरे, बरान्दे, शौचालय स्वच्छता, शुद्ध पेयजल के टैंकर की व्यवस्था, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन को 6 फरवरी को आरक्षित प्रार्थना भवन में कार्यक्रम की तैयारी, सहा. संचालक श्री अजय कौशिक को कार्यक्रम स्थल पर संम्पूर्ण आधार मूल ढांचा तैयार करने हेतु संबंधितों से समन्वय स्थापित कर 5 फरवरी तक समस्त तैयारी पूर्ण कराने एवं आवास स्थल में जिले का नाम चस्पा करने की जवाबदारी सौंपी गई है। जिला पंचायत के सहायक परियोजना अधिकारी श्री आनंद पाण्डेय 5 एवं 6 फरवरी को संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान सहयोग प्रदान करेंगे।

Share This Article