सिलगेर मे केरिपु 229 द्वारा स्वस्थ शिविर का आयोजन…!
बस्तर संभाग के बीजापुर एवं सुकमा के सीमावार्ती ग्राम सिलगेर में 229वीं वाहिनी द्वारा ग्राम सिलगेर में आयोजित मेडिकल कैम्प में चिकित्सा अधिकारी 229 और चिकित्सा टीम द्वारा ग्रामीणों का त्वरित इलाज किया गया जिसके तहत आवश्यक चिकित्सीय परामर्श, दवाईयां एवं चिकित्सा जांच की गई । मेडिकल कैम्प में आने वाले ग्रामीणों के इलाज के अतिरिक्त 229वीं वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की चिकित्सा टीम ने गांव में जाकर चिकित्सा परामर्श दिया और दवाईयाँ वितरित की । कैम्प स्थापित होते ही उच्च अधिकारियों के मार्ग-दर्शन में जवानों ने आम जनता के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने जैसे, लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की । कैम्प में उपस्थित उच्च अधिकारियों ने बताया कि लम्बें समय से मूलभूत सुविधाओं से वंचित इस क्षेत्र के विकास के लिए सुद्रुढ कार्य योजना तैयार की गयी है जिसे जिला प्रशासन के सहयोग से शीघ्र ही कार्यन्वित किया जायेगा । स्थानीय नागरिकों ने इस पहल का जोरदार स्वागत किया है और बताया कि वे भी क्षेत्र के विकास के लिये पूर्ण सहयोग हेतु कटिबद्ध है ।
कैम्प स्थापना को लेकर स्थानीय नागरिकों में जबरदस्त उल्लास देखने को मिला । इस अवसर पर श्री सुशील कुमार मिश्रा, पुलिस उप महानिरीक्षक (परिचालन) केरिपुबल, बीजापुर, श्री कामलोचन कश्यप, पुलिस उप महानिरीक्षक, छत्तीसगढ़ पुलिस, पुष्पेन्द्र कुमार, कमाण्डेंट 229वीं वाहिनी एवं आंजनेय वार्ष्णेय, पुलिस अधीक्षक, बीजापुर, उपस्थित थे ।
Editor In Chief