बुजुर्ग ने दो महिलाओं पर चाकू से प्राणघात किया हमला

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

एक की मौत, एक गम्भीर रूप से घयल,

कोरबा-[सवितर्क न्यूज़] गेरवा घाट के अटलवास कॉलोनी में दिनदहाड़े पैसे को लेकर हुए विवाद में एक बुजुर्ग ने दो महिलाओं पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जिनमें से एक महिला के पेट मे चाकू लगने से मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरी महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल करवाया गया है जिसकी हालात गंभीर बनी हुई है ।
जानकारी के मुताबिक उमा यादव का शेषनारायण पांडेय से कुछ पैसों का लेनदेन था।दोपहर शेषनारायण यादव उमा यादव के घर रुपये की खातिर पहुचा था जहा विवाद हुआ, इसी बीच 65 वर्षीय शेषनारायण ने उमा यादव के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

हमले के बाद पड़ोस में रहने वाली महिला गौरी चौहान ने बचाने के लिए दौड़ लगाई जिसके बाद बुजुर्ग ने गौरी चौहान के पेट में धारदार चाकू घुसा दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। सीएसईबी पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई जिसके बाद हत्यारे बुजुर्ग शेषनारायण पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Share this Article