
1 लाख रूपए के इनामी नक्सली सहित 10 माओवादियों ने किया सरेंडर…!
दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में एक लाख रूपए के इनामी नक्सली समेत दस नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। पुलिस ने कहा कि वसभी आत्मसमर्पित नक्सली जिले के प्रतिबंधित माओवादी संगठन की मलांगेर एरिया कमेटी में सक्रीय थे। जिनमे बंडी उर्फ कोल्ला मडकम, मिलिशिया प्लाटून कमांडर था और उस पर 1 लाख रूपए का इनाम था वहीँ अन्य 9 नक्सली मिलिशिया सदस्य के तौर पर सक्रीय थे।
उल्लेखनीय है कि दंतेवाड़ा में अब तक 578 नक्सलियों, जिनमें से 145 पर नकद इना