Editor In Chief
देवरीखुर्द चौक पर फिल्मी स्टाइल में मारपीट चाकूबाजी व घर घुस कर मारपीट करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, तोरवा पुलिस की कार्यवाही
देवरीखुर्द चौक पर फिल्मी स्टाइल में आतंक मचाने और घर में घुसकर मारपीट करने के अलग-अलग प्रकरण में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार जब किया है। देवरीखुर्द निवासी रानीता जोहन निषाद और दूसरे मामले में जयप्रकाश साहू ने मारपीट और घर में घुसकर धमकाने की शिकायत की थी। इस मामले में तोरवा पुलिस ने तार बाहर निवासी इमरान खान, रेलवे कंस्ट्रक्शन कॉलोनी निवासी संजय मानिकपुरी , उसलापुर निवासी अमित तांती तोरवा निवासी साबिर अली और देवरी खुर्द निवासी राहुल श्रीवास को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो चाकू, तीन मोटरसाइकिल एक नकली पिस्तौल ,लाठी, डंडा आदि बरामद किया है। इन सभी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत कार्यवाही की जा रही है।
Editor In Chief