छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ कोटा द्वारा विभागीय अधिकारी कोटा को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम से सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर/नेवसा:–प्रदेश स्तरीय छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ द्वारा गया आज 5 जनवरी 2023 को स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी संघ द्वारा रैली निकालकर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मुख्य मांग अंशकालीन को पूर्ण कालीन कर कलेक्टर दर पर नियमित भुगतान मुख्य है विधानसभा चुनाव 2018 के घोषणा पत्र माननीय श्री टी एस सिंह देव द्वारा वादा किया गया था सरकार के 4 साल पूर्ण होने पर स्कूल सफाई कर्मचारी संघ ने शासन प्रशासन से मांग की है कि 26 जनवरी से पहले पूर्ण कालीन कलेक्टर दर पर मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की जाए अगर मांग पूरा नहीं होने पर 10 जनवरी को जिला स्तर पर रैली ज्ञापन के कार्यक्रम निर्धारित की गई है.
आज के इस धरना प्रदर्शन में ब्लॉक अध्यक्ष संतोष बंजारे, ब्लॉक उपाध्यक्ष राहुल साहू ,ब्लॉक सचिव धर्मेंद्र पात्रे, ललिता आनंद, दुर्गा साहू ,जिला अध्यक्ष संतोष नवरंग ने सभा को संबोधित किया एवं शिक्षक संगठन से गोरी सर लिपिक संगठन से एकादशी पोर्ते शिक्षक शिक्षक संघ के राधेश्याम पाटले एवं अन्य राजनीतिक दल एवं समाजिक दल ने स्कूल सफाई कर्मचारी की मांग को समर्थन कर जांच कहा धरना आंदोलन में रामा लहरें ,श्याम लोचन साहू, राजेश यादव ,लल्लन यादव ,मनोज सोनी ,मनोज फुसरो, विश्राम ,सागर मरावी धनीराम खरवार, सुभाष शिंदे, आदि कर्मचारी गण उपस्थित थे प्रांत अध्यक्ष संतोष खांडेकर आखरी में सभा को संबोधित आभार प्रदर्शन किया यह जानकारी मीडिया में विनोद पांडे ने दी ।