कोरबा। गोपाष्टमी पर्व में अग्रसेन गौशाला समिति कनबेरी धाम में गोपाष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया गौ माता की पूजा अर्चना की गई
एवं प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन जयसिंह अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर, नगर निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद, नगर निगम के सभापति श्याम सुंदर सोनी रहे। अतिथियों ने गौसेवा के लिए किये जा रहे कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि जयसिंह अग्रवाल के अलावा कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने अग्रवाल सभा द्वारा बनाए जा रहे माता माधवी देवी गौशाला में शेड निर्माण के लिए 20 लाख रुपए देने की घोषणा की। जिसका उपस्थितजनों ने ताली बजाकर स्वागत किया। इस अवसर पर गौशाला को सहयोग देने वाले गौ भक्तों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में भगत स्वरूप अग्रवाल, अमरनाथ अग्रवाल, विश्वनाथ भोपालपुरिया, सत्यनारायण अग्रवाल, आनंद किशोर अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, श्रीकांत बुधिया एवं अशोक मोदी शामिल हैं। कार्यक्रम में अग्रसेन गौशाला समिति के अध्यक्ष नरेश भोपालपुरिया, अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष सतनारायण बुधिया, अग्रसेन गौशाला समिति के पूर्व अध्यक्ष श्रीदेवी केडिया, अग्रसेन गौशाला समिति के सचिव मोहन अग्रवाल, कृष्णा ग्रुप के चेयरमैन अशोक मोदी, जगदीश अग्रवाल, अमर अग्रवाल एवं अभिषेक सहित गौशाला समिति के पदाधिकारी व अग्रवाल समाज के लोग उपस्थित रहे।