कोरोना की नई लहर की आहट के बीच टीम मानवता हुई सक्रिय…!

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

कोरोना की नई लहर की आहट के बीच टीम मानवता हुई सक्रिय …!

कोरोना का नया वेरिएंट आने की चेतावनी सरकार द्वारा दी जा रही है ,समय-समय पर गाइडलाइन को बदला जा रहा है इस बीच शहर बिलासपुर में टीम मानवता ने वैक्सीनेशन को लेकर एक नई पहल शुरू की है, जिनको भी वैक्सीन के पहले दूसरे या बूस्टर डोज नहीं लगा है, कृपया कृपया वह टीम मानवता के दिए गए नंबरों पर संपर्क करें हम घर पहुंच सुविधा प्रदान करेंगे।

कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन ही सबसे कारगर उपाय है, सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करें मास्क लगाएं और 2 गज दूरी बनाकर रखें, एवं किसी भी प्रकार के अफवाहों से बचें।

टीम मानवता के सदस्य प्रिंस वर्मा – मनोज सोनी –
अभिषेक – सुधीर -का योगदान रहा

Share this Article