वाहन चेकिंग के दौरान उड़ीसा मार्ग तरफ से एक मोटरसाइकिल सवार युवा अवैध मादक पदार्थ करीबन 10 किलो जप्त किया गया

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बरमकेला।रायगढ़ पुलिस अधीक्षक महोदय जी के निर्देशानुसार मास्क चेकिंग अभियान चला कार्यवाही करने दिशा निर्देश प्राप्त होने पर बरमकेला थाना प्रभारी नेल्सन कुजूर के द्वारा सहायक उप निरीक्षक विजय गोपाल हमराह स्टॉप आरक्षक दिनेश कुमार, विजय यादव, मिंकेतन पटेल, कन्हैया चौहान के साथ वाहन चेकिंग मास्क अभियान हेतु रवाना किया गया था।जो सहायक उप निरीक्षक विजय गोपाल के द्वारा हमराह स्टाफ के साथ सुभाष चौक बरमकेला के पास वाहन चेकिंग के दौरान उड़ीसा मार्ग तरफ से एक मोटरसाइकिल में बैग को सामने में रखकर एक रखती आते दिखा। जिसे रोक कर पूछताछ करने पर अपना नाम गौरव व्यास उम्र 27 वर्ष निवासी सदर बाजार बजरंग गढ़ थाना बजरंगगढ़ जिला गुना मध्य प्रदेश का रहने वाला बताया तथा अपने पास रखे बैग के संबंध में पूछताछ करने पर on आना बताया है जिसे बैग को चेक करने पर बैंक के अंदर 10 पैकेट अवैध मादक पदार्थ करीबन 10 किलो कीमती 50,000 तथा वाहन में प्रयुक्त टीवीएस स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 08 एमपी 5061 को जब कर पुलिस कब्जे में लिया गया आरोपी गौरव व्यास निवासी सदर बाजार बजरंगगढ़ जिला गुना मध्य प्रदेश के विरुद्ध धारा 20(B) NDPS ACT के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Share this Article