कोटा ब्लाक के शा0 पूर्व माध्यमिक शाला में निकाली गई जागरूकता रैली

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

कोटा ब्लाक के शा0 पूर्व माध्यमिक शाला में निकाली गई जागरूकता रैली

ज़िला ब्यूरो प्रमुख हरीश माड़वा


कोटा ब्लाक के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिलदहा में ग्राम पंचायत सिलदहा के सरपंच श्री पुरुषोत्तम बिरको जी,उप सरपंच श्री बिरसवा राम जी की उपस्थिति में संस्था के प्रधान पाठक शिवकुमार छत्रवांणी शिक्षक राजेंद्र गंधर्व एवं हरीश जायसवाल एवं सफाई तथा निःस्वार्थ भाव से शिक्षा प्रदान करने वाली कु0नीतू श्यामले उपस्थिति की उपस्थिति में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिलदहा द्वारा यातायात जागरूकता शपथग्रहण कराया गया तत्पश्चात् पूरे ग्राम में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया । इस कार्यक्रम में गांव के लोगों ने बढ़ चढ़ कर अपनी उपस्तिथि के साथ भाग लेकर ग्राम भ्रमण करनें में अपना सहयोग दिया।

Share This Article