Rajpuri Waterfall Bagicha Chhattisgarh… राजपुरी जलप्रपात बगीचा छत्तीसगढ़ के बारे में जाने…!
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में स्थित राजपुरी जलप्रपात प्रसिद्ध जलप्रपातों में से एक हैं काफी संख्या में लोग खूबसूरत नज़ारे का लुफ्त उठाने और पिकनिक मनाने जाते हैं। इस झरने के आसपास अच्छी सुविधा होने के कारण स्थानीय लोग और दूर दूर से पर्यटक घुमने आते हैं। आसपास हरे भरे जंगल और चचाहते चिड़ियों का झुंड और कल कल करता झरना का पानी मनमोहक दृश्य का निर्माण। अगर आप खाभी जशपुर जाएँ तो इस राजपुरी जलप्रपात अवश्य जाएँ।
राजपुरी जलप्रपात जशपुर जिला मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर स्थित है। यह जलप्रपात पहाड़ों के बीच पर है और ऊँचाई से चट्टानों पर गिरते पानी बहुत ही सुन्दर दिखाई देते हैं। इस जलप्रपात की ऊँचाई लगभग 100 फीट, जलप्रपात के समीप ही शिव मंदिर हैं जहाँ पर्यटक और शिव भक्त शिव जी की पूजा अर्चना करते हैं। यह बारहमासी जलप्रपात है, गरमी के दिनों में इसकी ख़ूबसूरती बरकरार रहती है लेकिन रौद्र रूप बारिश के मौसम में देखने को मिलता है।
यह झरना पिकनिक स्पॉट है, हर तीज त्योहारों पर लोग पिकनिक मनाने पहुंचते हैं। यहाँ पर्यटकों के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है झरने के पास ही सामुदायिक भवन है, बैठने की भी सुविधा है साथ झरने का खूबसूरत दृश्य देखने के लिए वाच टावर का भी निर्माण किया गया है।
बरसात के मौसम में राजपुरी जलप्रपात का दृश्य
राजपुरी जलप्रपात कैसे जाएँ
राजपुरी जलप्रपात बगीचा विकासखंड मुख्यालय से 3 किलोमीटर की दूरी पर है और अंबिकापुर से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। आप अपने दो या चार पहिये वाहनों की मदद से आसानी से पहुंच सकते हैं।
निकटतम बस स्टैंड – बगीचा बस स्टैंड
निकटतम रेलवे स्टेशन – रांची रेलवे स्टेशन और अंबिकापुर रेलवे स्टेशन
निकटतम हवाई अड्डा – हवाई अड्डा रांची
Editor In Chief