
वोको कंपनी के हाइवा से दबकर नाबालिग की मौत,मुआवजा 25 हजार, ग्रामीणों में आक्रोश…!
अकलतरा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मूरलीडीह में हाईवा से दबकर फिर से 1 मौत हो गई लोगों ने चक्का जाम किया बाद में एसडीएम की समझाइश के बाद चक्काजाम खत्म किया गया मिली जानकारी के अनुसार ग्रीन इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के निर्माण के चलते सामग्री परिवहन के लिए फिलहाल भारी वाहन बाहर के रास्तों से दौड़ रहे हैं । अकलतरा के नगरों से भारी वाहनों का दबाव हटाने वाहनों को बाहर से जाने की अनुमति दी गई है जिससे इन सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है आज वोको कंपनी की गाड़ी मूलीडीह से आ रही थी उसी समय मूलीडीह निवासी राजेंद्र नोर्गे का का बेटा राजवीर नोर्गे भी अकलतरा से आ रहा है । वोको कंपनी का हाइवा अचानक ही अनियंत्रित होकर राजवीर नोर्गे को अपनी चपेट में ले लिया और राजवीर नोर्गे गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे बिलासपुर सिम्स रिफर किया गया परंतु इलाज शुरू होने के कुछ घंटों में ही राजवीर नोर्गे की मौत हो गई दुर्घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई । इस घटना की खबर चलते ही गांव के लोगों ने चक्का जाम कर दिया और प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे । अकलतरा पुलिस को खबर की गई । चक्का जाम की खबर से आसपास के थानों से पुलिस बल बुलाया गया और जांजगीर एसडीएम कमलेश नंदिनी साहू घटनास्थल पर पहुंची । लोगों ने बहुत समझाइश के बाद चक्काजाम समाप्त किया । मृत नाबालिग छात्र के अभिभावकों को 25 हजार की सहायता राशि प्रशासन की ओर से दी गई ।
ट्रेन से कटकर आत्महत्या
अकलतरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पोड़ी दलहा का नरोत्तम कश्यप का पुत्र खिलेंद्र कश्यप उम्र 24 वर्ष ने आज पोड़ी भाटा रेलवे लाइन कट कर अपनी जान दे दी । बताया जा रहा खिलेंद्र कश्यप संपन्न परिवार का युवक था और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था । आज अचानक दोपहर लगभग 2:00 बजे उसने पोडीभाटा रेलवे लाइन के पास आत्महत्या कर ली । इस खबर को सुनकर पोड़ी दलहा में शोक की लहर दौड़ गई है । बताया जा रहा है कि पोड़ी दलहा के पड़ोसी गांव मधुआ गुरुकुल एकेडमी में वह युवक भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था । अनुमान लगाया जा रहा है कि मानसिक तनाव में उसने आत्महत्या कर ली दरअसल युवाओं में पढ़ाई और कैरियर को लेकर भारी मानसिक तनाव पनप रहा है जिस के निदान के लिए जिला एसपी विजय अग्रवाल के द्वारा स्कूलों में काउंसलिंग कराई जा रही है स्कूलों के साथ-साथ यह काउंसलिंग महाविद्यालय तथा इस तरह के एकेडमी और कोचिंग सेंटर में भी चलाई जानी चाहिए । युवक की मौत से माता-पिता और परिजनों के साथ पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त है ।