
लीज की ट्रक, नकली दस्तावेज… और हो गया फर्जीवाड़ा : RTO एजेंट और बाबू की मिलीभगत से हेराफेरी करने वाले सौदागर गिरफ्तार,…40 ट्रकों समेत 11 करोड़ का माल जब्त…!
रायपुर. धोखाधड़ी कर लीज पर लिए गए ट्रकों को फर्जी तरीके से बेचने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रायपुर ASP अभिषेक महेश्वरी ने ये खुलासा किया है. मामले में 6 आरोपियों को पुलिस ने पहले गिरफ्तार किया था. अब तक 11 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं. वहीं पुलिस ने 40 ट्रक जब्त किया है.
पुलिस के मुताबिक अपराधियों द्वारा नागालैण्ड, अरूणाचल प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों के परिवहन विभाग के RTO के बाबू और एजेंट से मिलीभगत कर फर्जी दस्तावेज तैयार करते थे. ये गिरोह बिहार, उत्तर प्रदेश, ओड़ीशा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में सक्रिय रहकर घटना को अंजाम दे रहे थे.