जिला कलेक्ट डॉ साराँश मित्तर ने एक आदेश जारी कर दिया है,इसमे एनपी गबेल को तहसीलदार का पदभार सौंपा है,जबकिं शेष नारायण जायसवाल को नायब तहसीलदार की जिम्मेदारी दी है। आपको बता दे कि यह आदेश कलेक्टर को जारी करना पड़ा है । क्योंकि तहसीलदार का तबादला हो चुका है और उनकी जगह रिक्त है । जिसके लिए कलेक्टर ने गबेल को जिम्मेदारी दी है।यहां आपको यह बताना लाजिमी होगा कि प्रदेश के कई तहसीलदार लगे हुए थे। लेकिन जिले के मुखिया ने भरोसा जताया है,आपको बता दे कि इस आदेश के बाद भू माफ़ियाओं में हड़कम्प मच गया है। नारायण गबेल के कार्यशैली से भू माफ़ियों के हौसले पहले से है पस्त। बिलासपुर राजस्व विभाग में अब सुधार की उम्मीद जगी
छत्तीसगढ़ शासन की यही प्रणाली जो अधिकारी अनुपस्थित रहने अधिकारी को प्रमोट किया जाता है अंधेर नगरी चौपट राजा

Editor In Chief