इस मुठभेड़ में एक जवान हुआ शहीद
23-नवम्बर,2020
रायपुर-[सवितर्क न्यूज़] अंतागढ़ में सीमा सुरक्षाबल के जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है कि इसमें एक जवान घायल हो गया है और उसके पैर में गोली लगी है। रावघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत कोसरोंडा में सीमा सुरक्षाबल के जवानों के साथ हुई मुठभेड़ की पुष्टि एसएसबी के डीआईजी वी विक्रमन ने की है। उन्होंने बताया कि कोंसरोडा में एसएसबी ने एक महिला नक्सली सहित तीन नक्सलियों को मार गिराया है।
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने दो जगहों पर जवानों पर हमला किया था। रेलवे ट्रेक निर्माण को सुरक्षा देने निकले एसएसबी के जवानों पर नक्सलियों ने गोलीबारी की थी। जवाबी कार्यवाही में तीन नक्सली मारे गए, जबकि एक जवान घायल हो गया। इस बीच नक्सलियों के बाकी साथी भागने में कामयाब हो गए। मारे गए नक्सलियों के पास से छह हथियार भी बरामद किए गए हैं, जिसमें AK 47, एसएलआर, 12 बोर की बंदूक और आटोमेटिक गन शामिल है।