नीतू मिश्रा प्रदेश सचिव का एलान- अधिकार विकास पार्टी भाजपा उम्मीदवार ब्रह्मानंद नेताम को देंगे समर्थन

अधिकार विकास पार्टी और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने इस उपचुनाव में अपने कैंडिडेट नहीं खड़े करने का फैसला लिया.
नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 नवंबर है.
छत्तीसगढ़:- छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के नामांकन दाखिल करने का गुरुवार 17 नवंबर को अंतिम दिन है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों के प्रत्याशी तय होने के बाद अपने-अपने नामांकन फार्म ले लिये. अधिकार विकास पार्टी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने इस उपचुनाव में अपने कैंडिडेट नहीं खड़े करने का फैसला लिया. अधिकार विकास पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव श्रीमती नीतू मिश्रा (Neetu Mishra) ने खुले तौर पर भाजपा के प्रत्याशी उम्मीदवार ब्रह्मानंद नेताम को समर्थन देने का एलान किया. उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायक ही होगी ऐसे में वे इस उपचुनाव में अपने प्रत्याशी खड़े नहीं करेंगे और भाजपा उम्मीदवार ब्रह्मानंद नेताम का समर्थन करेंगे.

छत्तीसगढ़ अधिकार विकास पार्टी ने भी उपचुनाव में अपने प्रत्याशी खड़े नहीं करने का फैसला लिया है अधिकार विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद तिवारी जी और अधिकार विकास पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव नीतू मिश्रा का कहना है कि यह चुनाव केवल एक साल का मामला है और इतनी कम अवधि के लिए केवल एक विधायक की उपस्थिति लगभग नगण्य रहेगी. इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में आप पार्टी अपनी पूरी ताकत के साथ हिस्सा लेगी.