सर्व ईसाई महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नीलेश मसीह ने किया नेत्रदान,
79 बार रक्तदान करके कई लोगों की जिंदगी बचा चुके हैं

बिलासपुर/17 नव.2022 _ कहा जाता है कि मानवमानव एक समान , कई महापुरुष ने मानव की सेवा को सर्वोपरि बताया है. और सचमुच में मानव धर्म से बड़ा कोई भी धर्म नहीं है.

इन्हीं बातों को चरितार्थ किया है ओम नगर बिलासपुर में रहने वाले निलेश मसीह ने. इन्होंने 79 बार रक्तदान कर कई जिंदगियां बचाई हैं. कोरोना काल में एक ओर जहां घर से निकलना, अपने पैर में कुल्हाड़ी मारना जैसे हो गया था उसी समय निलेश मसीह और उनका परिवार कार में भोजन का पैकेट लेकर दीनहीन भूखे लोगों को भोजन भी प्रदान किया. उन्हें ना तो किसी संस्था से ना किसी व्यक्ति से सहायता मिलती है लेकिन स्वयं के व्यय पर गरीबों को भोजन खिलाना, यातायात में लगे ड्यूटीरत कर्मचारियों को भीषण गर्मी में पानी बॉटल उपलब्ध कराते रहे.

इस कार्य के बारे में उनसे पूछने पर बताते हैं कि उन्हें मानव सेवा करके एक आत्मिक आनंद की अनुभूति होती है और मानव सेवा ही उनका लक्ष्य है. 17 नवंबर 2022 को उनके जीवन में एक और खुशी का क्षण जुड़ गया क्योंकि उन्होंने अपनी दोनो आंखें दान कर दी . वे चाहते हैं कि उनके बाद,दो निलेश मसीह बनके लोगों की सेवा करें. वर्तमान में वे सर्व ईसाई महासभा के प्रदेश अध्यक्ष और मानव अधिकार 36 के भी प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व बखूबी निभा रहे हैं. उनके इस कार्य से उनके पूरे परिवार और समाज में हर्ष व्याप्त है.
