Chhattisgarh Janjgir : आरक्षण कटौती को लेकर सर्व आदिवासी समाज नाराज, NH 49 को किया जाम….!

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read
ब्यूरो रिपोर्ट सीता टंडन

Chhattisgarh Janjgir : आरक्षण कटौती को लेकर सर्व आदिवासी समाज नाराज, NH 49 को किया जाम….!

आरक्षण में कटौती से नाराज सर्व आदिवासी समाज ने जिले में मंगलवार को जिला स्तरीय सर्व आदिवासी समाज की ओर से चक्काजाम किया हैं। जिले में सर्व आदिवासी समाज ने अमरताल हनुमान मंदिर नहर के पास नेशनल हाईवे पर विशाल जनसभा आयोजित कर विशाल रैली कर अपनी मांगों को लेकर सैकड़ों की संख्या में आदिवासी समाज के महिला पुरुष ने नेशनल हाईवे पर बैठकर चक्काजाम किया है।

जिससे सड़क की दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है। चक्काजाम के कारण बिलासपुर से अकलतरा होते हुए जिला मुख्यालय जांजगीर मार्ग बाधित है। बताया जा रहा है कि सर्व आदिवासी समाज का यह चक्काजाम शाम 4:00 बजे तक रहेगा। इस दौरान मौके पर जांजगीर एसडीएम अकलतरा तहसीलदार अकलतरा पुलिस व आसपास थानों के सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल मौजुद हैं।

प्रदर्शनकारियों की मांग

सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने सभा को संबोधित करते हुए कहा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए पूर्ववर्ती सरकार ने वर्ष 2012 में अध्यादेश लाकर 32% आरक्षण लागू किया था, जिसे घटाकर 20% किया गया है, आरक्षण को वर्तमान सरकार गहरी नींद में सोई है। आज आदिवासी समाज सरकार और प्रशासन को जगाने प्रदर्शन कर रहे। हम हमारे हक की लड़ाई लड़ रहे, 32% आरक्षण को यथावत रखने आंदोलन कर रहे। जब तक हमारा हिस्सा नहीं मिलेगा हमारा क्रमबद्ध आंदोलन राजधानी तक जारी रहेगा।

Share this Article

You cannot copy content of this page