कोटा विधानसभा अंतर्गत रतनपुर मण्डल ग्राम पँचायत दोनासागर में पटेल समाज का प्रदेश स्तरीय शपथ समारोह सम्मेलन आज संपन्न हुआ
रतनपुर_ प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पटेल समाज का प्रदेश स्तरीय सममेलन आज रतनपुर मण्डल अंतर्गत ग्राम पंचायत दोनासागर शपथ समारोह हुआ, जिसमें प्रदेश के प्रत्येक हिस्से समाज के जनप्रतिनिधिगण सम्मिलित हुए.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कोटा विधानसभा भाजपा नेता पूर्व साँसद प्रतिनिधि समाजसेवी संजय साहू, पटेल समाज अध्यक्ष पवन पटेल की अध्यक्षता में भाजपा रतनपुर मण्डल अध्यक्ष तिरिथ यादव सम्मिलित हुए इनके साथ भाजपा रतनपुर कोषाध्यक्ष अजय महावर भाजयुमो उपाध्यक्ष राजू मानिकपुरी, कौशल कुमार उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में समाज के पदाधिकारी द्वारा छत्तीसगढ़ की पटेल समाज का परिचय देते हुए छत्तीसगढ़ के मरार जिसमें उन्होने एक सवेंदनशील की तरह समाज को अन्य सामाजिक एकता की भावनाओं की बात किये,समाजसेवी संजय साहू द्वारा समाज के उत्थान ,एक सामाजिक मंच निर्माण एवं समाज को एकत्रित करने की दिशा में बात रखने का आश्वासन दिया साथ ही समाज को एक मंच में एकजुट देख उन्होंने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि बड़े ही हर्ष का विषय और काफी संख्या में यहाँ समाज के लोग उपस्थित हैं, आप सब के द्वारा यह शपथ समारोह समाज के कल्याण हेतु एक अच्छी पहल है जिसमें मेरे द्वारा जो भी सहयोग हो सकेगा, उसके लिये मैं हमेशा आप सबके साथ रहूंगा । उक्त कार्यक्रम में पटेल समाज के प्रदेशाध्यक्ष सहित प्रदेश के समस्त पदाधिकारीगण समस्त अध्यक्ष सहित पदाधिकारी सहित प्रदेश के कोने कोने से पटेल समाज के लोग उपस्थित रहे ।
Editor In Chief