बेलतरा विधानसभा से युवा कांग्रेस अध्यक्ष अजय यादव के द्वारा नफरत छोड़ो भारत जोड़ो नारा के साथ पदयात्रा का शुभारंभ किया
बेलतरा/नेवसा:–युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष मा.आकाश शर्मा जी के निर्देशानुसार विधानसभा वार भारत जोड़ो पदयात्रा का शुभारंभ बेलतरा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष अजय यादव के नेतृत्व में नफ़रत छोड़ो भारत जोड़ो नारे के साथ ग्राम बेलतरा से प्रारंभ होकर बेलपारा, कसियरापारा, लिम्हा, होते हुऐ सल्का में कार्यक्रम का समाप्त किया गया ।
कार्यक्रम को विभिन्न ग्रामों में छाया विधायक राजेंद्र साहू एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भुनेश्वर यादव जी एवं राजेंद्र मिथुन वर्मा जी ने संबोधित किया।आज के इस कार्यक्रम में शहर कांग्रेस महामंत्री सुधांशु मिश्रा जी, युवा कांग्रेस महासचिव अमित यादव, विकास दुबे, दुर्गा कटियारे, सचिव लक्ष्मी यादव,रोशन कश्यप,
ब्लॉक अध्यक्ष रामरतन कौशिक जी, सह सचिव एनएसयूआई विक्की यादव,शिवनारायण कश्यप जी, राजकुमार कश्यप,संदीप साहू, सूजल खरे जी,मधु निर्मलकर जी, चंद्रपाल सूर्या, मनीष दास महंत,शिवम यादव,राजा,किरण पटेल, भूपेंद कुर्रे,गौरव दिवाकर, कुलदीप बंजारे, के साथ आस–पास के ग्रामवासियों की उपस्थिति में आज का यह कार्यक्रम सफल हुआ।
बेलतरा विधानसभा से युवा कांग्रेस अध्यक्ष अजय यादव के द्वारा “नफरत छोड़ो भारत जोड़ों” नारा के साथ पद यात्रा का शुभारंभ किया गया।
Editor In Chief