स्मार्ट बाजार एवं सुमित बाजार के बंगल में HP पेट्रोल पंप में 50 रुपए तक सिक्का नहीं ले रहे हैं

छत्तीसगढ़/बिलासपुर :- स्मार्ट बाजार एवं सुमित बाजार के बंगल में HP पेट्रोल पंप पर अनिलेश मिश्रा ने 50 रुपए का पेट्रोल लिया और वहां के कर्मचारी को 50 रुपए का 10 -10 रुपए के 5 सिक्का दिया लेकिन वह के कर्मचारी ने दारु पीया हुआ था और सिक्का नहीं ले रहा था और गाली गलौज और उच्ची आवाज पर बात कर रहे थे वह अनिलेश मिश्रा ने कहा कि मैनेजर सर को बुलाये लेकिन वह कर्मचारी स्वयं को मैनेजर बताया जा रहा था और बोलते हैं कि यह किराना स्टोर नहीं है जो हम सिक्का लेगे । और अनिलेश मिश्रा से उच्ची आवाज में बात कर रहे और कर्मचारी को भी कई ग्राहक भी बोले कि आप ग़लत बोल रहे हैं सिक्का लेना चाहिए लेकिन कर्मचारी ने उनको हि चिल्लाना शुरू कर दिया गया यह कर्मचारी दारु पी कर काम करते है पेट्रोल पंप के मालिक और मैनेजर को ध्यान देना चाहिए।