
National Unity Day 2022: राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन, जानें सब कुछ…
सुकमा में भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और ‘लौहपुरुष’ कहे जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की कल 146वीं जन्म जयंती मनाई गई ।
रती कान्त बेहरा कमाण्डेन्द्र 02 बटालियन सी.आर.पी.एफ सुकमा द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश के तहत 12 बटालियन सी.आर.पी.एफ केरलापाल के द्वारा सरदार वल्लभाई पटेल (लोहपुरूष) के जंयती के अवसर पर “राष्ट्रिय एकता दिवस के उपलक्ष मे Run for Unity समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे बी /02 बटा. केरलापाल के जवान, पुलिस थाना एवं डी.आर.जी. जवान, प्राथमिक आरोग्य केन्द्र केरलापाल के चिकित्सा आधिकारी एवं स्टाफ, स्थानिय नागरिक तथा स्कूली बच्चों ने Run for Unity मे बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं उपस्थित सभी ने राष्ट्रिय एकता की शपय लिया राष्ट्रिय एकता दिवस समारोह का आयोजन बी / 02 बटा के समवाय अधिकारी निरीक्षक / जीडी प्रभुगीड बिरादर पुलिस थाना प्रभारी उप निरिक्षक संदीप कुमार दोपो, प्राथमिक आरोग्य केन्द्र के चिकित्सा अधिकारी सुरेन्द्र कुमार एवं पुष्पाराज सिंह कि विषेश एवं बड़ी संख्या में उपस्थिती मे मनाया गया।