
Bilaspur Kota”Karime News : गैस सिलेंडर और चुल्हे चोर को Police ने किया गिरफ्तार…
बिलासपुर जिले के करगीरोड कोटा – बढ़ती मंहगाई ने चोरों को भी घरेलू बना दिया है । अब चोर दाल चांवल के साथ गैस सिलेंडर और चुल्हे पर भी हाथ साफ करने लगे हैं । एक ऐसे ही चोर को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।शिकायत पर कोटा पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए अपने मुखबीरों को एक्टिव कर दिया । पुलिस को पता चले कि फिदा हुसैन से पूछताछ की जाए तो कुछ जानकारी हासिल हो सकती है । फिर क्या था पुलिस ने फिदा हुसैन को गिरफतार किया पूछताछ शुरू की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और चोरी गए सामानों को जप्त भी करवाया । चोरी का एक और साथी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है ।

Editor In Chief