Chhattisgarh “Mohla” Manpur Karime  होटल व्यवसायी की गला रेतकर हत्या… सड़क किनारे फेंका शव, पास ही बाइक पड़ी मिली

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read
ब्यूरो रिपोर्ट सुरेश यादव

होटल व्यवसायी की गला रेतकर हत्या… सड़क किनारे फेंका शव, पास ही बाइक पड़ी मिली

छत्तीसगढ़ के नवगठित जिले मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में एक होटल व्यावसायी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसका शव शनिवार सुबह सड़क किनारे पड़ा मिला। पास ही युवक की बाइक भी पड़ी हुई थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है। अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। मामला मोहला थाना क्षेत्र का है 

जानकारी के मुताबिक, मानपुर निवासी रोमन नेताम (31) मोहला में एक छोटे से होटल का संचालक था। उसका शव शनिवार सुबह करीब 8.30 बजे पानाबरस के पिपरखार रोड के पास मिला है। सुबह लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। बाइक के नंबरों के आधर पर युवक की शिनाख्त की जा सकी। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई है। उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

होटल व्यावसायी की हत्या की जानकारी मिलने पर एसपी वाय.अक्षय कुमार, एडिशनल एसपी पुपलेश पात्रे, एसडीओपी अर्जुन कुर्रे सहित पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे मौके पर पहुंच गए हैं। मामले की जांच जारी है। एसडीओपी अंबागढ़ चौकी अर्जुन कुर्रे ने बताया कि अभी तक हत्यारों को लेकर कोई जानकारी नहीं है। परिजनों के आने के बाद उनसे पूछताछ की जाएगी। होटल व्यावसायी कब घर से निकला था। 





Share this Article