
अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही से शराब माफ़ियाओं में हड़कंप….
जिला जांजगीर-चांपा मे अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई जप्त मदिरा- 54.00 बल्क लीटर महुआ शराब कुल कायम प्रकरण 0334 आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए. पी.त्रिपाठी सर के द्वारा दी गई निर्देश के द्वारा कलेक्टर जांजगीर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार व सहायक आयुक्त आबकारी श्री दिनकर वासनिक के विशेष मार्गदर्शन मे जांजगीर-चाम्पा (छ.ग.) के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही से शराब माफ़ियाओ मे दहशत। ग्राम पोडी दलहा से आरोपी लोमस निर्मलकर से कुल 30 litre हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34 का प्रकरण कायम किया गया।
ग्राम पोडी दलहा से आरोपी कलेश निर्मलकर से कुल 15 litre हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त कर *छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34 का प्रकरण कायम किया गया। ग्राम पोडी दलहा से आरोपी सुरेश निर्मलकर से कुल 09 litre हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का प्रकरण कायम किया गया इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रो मे सघन गश्त करते हुए आबकारी अधिनियम की अन्य धारा के तहत भी प्रकरण कायम किये गए। उक्त कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक गौरव दुबे के नेतृत्व मे वृत्त मुख्य आरक्षक छेदी लाल लहरे, आरक्षक राजेश पाण्डेय, गणेश चेलकर, देवदत्त जायसवाल, व गीता कमल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।