Chhattisgarh ” Korba: तेज रफ्तार का कहर…सतरेंगा मार्ग पर हाईवा ने बाइक सवार दो लोगों को रौंदा… मौके पर मौत
कोरबा में गुरुवार को एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है।
गुरुवार को बाइक सवार दो युवक सतरेंगा की ओर जा रहे थे। इस दौरान लापरवाही से आ रही एक हाईवा ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए और कुछ देर में उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया।
राहगीरों ने घटना की सूचना 112 की टीम को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम को मृतक के पास से पहचान पत्र मिले हैं। इनमें एक की शिनाख्त राहुल निर्मलकर निवासी तुलसी नगर के रूप में हुई है जो सर्वमंगला ट्रैक्टर्स में सेल्स एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत था। वहीं दूसरा युवक अभिषेक यादव एलएनटी फाइनेंसर सर्विस में काम करता था। घटना की सूचना लेमरू थाना पुलिस को दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।
Editor In Chief