Chhattisgarh “Korba : युवक की पीट-पीट कर हत्या, नाले किनारे पड़ा मिला था, 26 घंटे बाद भी शिनाख्त नहीं…

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read
ब्यूरो रिपोर्ट शंकर भारद्वाज

Chhattisgarh “Korba : युवक की पीट-पीट कर हत्या, नाले किनारे पड़ा मिला था, 26 घंटे बाद भी शिनाख्त नहीं

छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। युवक खून से लथपथ घायल हालत में नाले के पास पड़ा मिला था। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। युवक के मिलने के 26 घंटे बाद भी उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस को उसके पास से एक मोबाइल मिला है, वह भी टूटा हुआ है। मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है। 
जानकारी के मुताबिक, लक्ष्मण नाला के पास सड़क किनारे एक युवक सोमवार को खून से लथपथ मिला था। इस दौरान कुछ लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने डायल-112 को इसकी सूचना दी। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब टीम नहीं पहुंची तो लोग खुद ही घायल को उठाकर कुसमुंडा स्थित SECL के विभागीय अस्पताल ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। 

जिला अस्पताल चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार जनार्दन ने बताया कि जिला अस्पताल से मिले मेमोरेंडम के मुताबिक, युवक की उम्र करीब 35 साल है। उन्होंने बताया कि युवक के पास से एक टूटा हुआ मोबाइल मिला है। उसके शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। अंदेशा लगाया जा रहा है कि युवक से मारपीट की गई है। युवक के सिर, पैर और शरीर के अन्य हिस्से में चोट के निशान है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक के शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। 

TAGGED:
Share this Article

You cannot copy content of this page