Bilaspur bilha: तेज रफ्तार का कहर… हाईवा ने मोटरसाइकिल सवारों को मारी ठोकर… एक की मौत एक घायल…आक्रोशित लोगों ने की तोड़फोड़…

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

Bilaspur bilha: तेज रफ्तार का कहर… हाईवा ने मोटरसाइकिल सवारों को मारी ठोकर… एक की मौत एक घायल…आक्रोशित लोगों ने की तोड़फोड़…

बिलासपुर – बिल्हा के केसला में एक तेज रफ्तार हाईवा ने मोटरसाइकल सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जीजा और साले अपनी मोटरसाइकिल में धौराभाठा जा रहे थे। तभी केसला के पास तेज रफ्तार वाहन जीजा को चपेट में ले लिया। वही साला मोटरसाइकिल से उछलकर दूर जा गिरा। मृतक भाटापारा का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया।

घटना से आक्रोशित लोगों ने चक्का जाम कर वाहन में तोड़फोड़ भी किया। पुलिस को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और लाश को बिल्हा रवाना किया। पुलिस इस मामले में आक्रोशित लोगों ने शांत कराने की कोशिश करती रही मगर लोग सुनने को तैयार ही नहीं थे। जैसे-तैसे पुलिस लोगों को समझाइश देकर मामला शांत कराया । मौके पर मौजूद बिल्हा टीआई अंजना केरकेट्टा चकरभाटा टीआई प्रतिभा मरकाम और हिर्री पुलिस मौके पर मौजूद रही। तब कहीं जाकर आवागमन शुरू हो सका।

Share This Article